पिथौरागढ़, फरवरी 1 -- पिथौरागढ़। कनारीपाभैं के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्रों का सम्मानित किया। शनिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र जोशी ने फूलों की माला पहनाकर चारों बच्चों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साधन सह योग्यता (एनएमएमएसएस) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में विद्यालय से कार्तिक भंडारी, हर्षिता बिष्ट व दक्ष तिरुवा ने हिस्सा लिया। तीनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन हुआ है। तीनों बच्चों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा छात्र रोहन सिंह को श्रीदेव सुमन छात्रवृति (एसएमएसएस) परीक्षा में सफलता मिली है रोहन को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। एसएमसी अध्यक्ष ललित सिंह ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात...