औरंगाबाद, जून 23 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के कनाप शक्ति केंद्र स्थित बूथ संख्या 76 पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि एवं बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ने की। वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचारधारा और देश की एकता के लिए दिए गए उनके योगदान को याद किया। जिला महामंत्री टैगोर ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यक्ति नहीं, बल्कि एक ऐसी विचारधारा थे जो आज भी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने की दिशा में जो आवाज उठाई थी, वह उनके दूरदर्शी सोच का प्रतीक था। मंडल उपाध्यक्ष मनु मिश्रा और मंडल महामंत्री अनूप मनोहर ने कहा कि राष्ट्रहित में दिया गया उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देता रहेगा। ...