नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- कनाडा से लौटी महिला को पंजाब के फरीदकोट में अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस वारदार में रूपिंदर कौर का प्रेमी प्रीत सिंह भी शामिल बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या रूपिंदर कौर को कनाडा से निर्वासित किया गया था? प्रीत सिंह बठिंडा का निवासी है और वह भी कनाडा लौटा था। पताया लगाया जा रहा है कि क्या प्रीत भी इसमें लिप्त था। रूपिंदर कौर का गुरविंदर सिंह से नवंबर 2023 में विवाह हुआ था। गुरविंदर एक निजी बैंक में नौकरी करता था। यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर पर पति की क्रूरता वाला मुकदमा चलेगा या नहीं? HC ने सुनाया फैसला हत्याकांड के बाद शिकायत गुरविंदर की बहन मनवीर कौर ने दर्ज कराई, जो कनाडा की स्थायी निवासी हैं। वह अभी फाजिल्का के जोदकी कंकर गांव में अपने ससुराल में रुकी ह...