नई दिल्ली, जून 23 -- पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बीते कुछ वक्त में काफी तेजी से ऊपर गया है। इंडिया का यह देसी सिंगर अब एक इंटरनेशनल स्टार बन चुका है जिसके कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए होड़ मची रहती है। दिलजीत के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज यह है कि पंजाबी एक्टर/सिंगर पर टोरंटो मेट्रोपॉलिटियन यूनिवर्सिटी (TMU) में कोर्स शुरू किया गया है। 'बॉर्न टू शाइन' फेम सिंगर पर TMU ने द क्रिएटिव स्कूल में कोर्स शुरू किया है।टोरंटो में शुरू दिलजीत दोसांज पर कोर्स दिलजीत पर कोर्स शुरू किए जाने का ऐलान टोरंटो में NXNE के दौरान हुई एक बिलबोर्ड समिट में किया गया जहां म्यूज़िक और मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां जमा हुई थीं। कोर्स में दिलजीत दोसांझ के काम की कल्चरल, म्यूजिकल और प्रवासी भारतीयों की अहमियत पर फोकस किया जाएगा और ...