टोरंटो, दिसम्बर 24 -- कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय मूल की एक युवती की निर्मम हत्या के मामले ने प्रवासी भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बुधवार को इस घटना पर गहरा दुख और सदमा जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस मामले में पुलिस अब्दुल गफूरी नाम के एक शख्स की तलाश में है। वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी बयान में कहा कि वह टोरंटो में भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या से बेहद दुखी और स्तब्ध है। दूतावास ने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और भरोसा दिलाया कि मामले में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है।पुलिस जांच और आरोपी की तलाश जारी इस बयान से पहले टोरंटो पुलिस ने जानकारी दी थ...