कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- कनाडा में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर बदलेपुर ननसैनी निवासी युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने झारखंड में रहने वाले सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। सैनी थाना क्षेत्र के बदलेपुर ननसैनी निवासी प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि 23 जनवरी 2022 को वह सऊदी अरब गया था। वहां पर ड्राइविंग का काम करता था। पीड़ित के अनुसार उसके मालिक (कफील) के बड़े भाई के यहां झारखंड निवासी रहमान भी ड्राइविंग की नौकरी करता था। लिहाजा, उससे दोस्ती हो गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी रहमान ने उसे कनाडा में युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस पर पीड़ित ने छह युवकों से बातचीत कर ली। उनसे लेकर वर्ष 2024 में फरवरी से अप्रैल तक के बीच आरोपी के बताए हुए विभिन्न खातों में...