शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- -टूरिस्ट वीजा देकर भेजा गया युवक, एयरपोर्ट पर खुला फर्जीवाड़े का राज- आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर निगोही, संवाददाता। कनाडा में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर दो युवकों ने बेरोजगार युवक से दस लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक जब एयरपोर्ट पहुंचा तो अधिकारियों ने उसे बताया कि दिया गया वीजा टूरिस्ट श्रेणी का है, न कि वर्क वीजा। इसके बाद युवक को घर लौटना पड़ा। परेशान युवक ने अब पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। निगोही क्षेत्र के डेलखेड़ा गांव निवासी शोएब खां ने बताया कि उसने दो साल पहले विदेश जाने की तैयारी में पासपोर्ट बनवाया था। जुलाई 2025 में उसकी मुलाकात दो युवकों से हुई। एक बंडा का रहने वाला था, जबकि दूसरा पीलीभीत जनपद के करेली थाना क्षेत्र का निवासी। दोनों ने उसे कना...