नई दिल्ली, जनवरी 27 -- कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही देश में अगला पीएम चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए कई भरतवंशियों ने भी दावेदारी पेश की है। इनमें सबसे बड़ा नाम था भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या का। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि चंद्र आर्या को इस लीडरशिप की रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है। लिबरल पार्टी के जाने माने नेता चंद्र आर्या ने खुद इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल भी उठाए हैं। चंद्र आर्या ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने उन्हें नेतृत्व की दौड़ में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है। उन्होंने लिखा...