नई दिल्ली, मार्च 7 -- कनाडा में अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का राज खत्म होने जा रहा है। ट्रूडो ने संकेत दिए हैं कि वह सप्ताह भर में पद छोड़ने जा रहे हैं। खबर है कि रविवार को लिबरल नेताओं की बैठक में पार्टी प्रमुख को चुना जा सकता है। साथ ही संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगले सप्ताह के अंत तक कनाडा को नया पीएम मिल सकता है। खास बात है कि ट्रूडो का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके पीएम पद के तार टैरिफ वॉर से जोड़ रहे थे। ट्रूडो ने संकेत दिए हैं कि वह एक हफ्ते के अंदर पद छोड़ देंगे, ताकि उनके उत्तराधिकारी कमान संभाल सकें। साथ ही उन्होंने कनाडा का कार्यवाहक पीएम बनने से भी इनकार कर दिया है. ओंटारियों में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा, 'मैं आने वाले दिनों में अपने निर्वाच...