ओटावा, अप्रैल 29 -- खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अकसर बचाव करने वाले जगमीत सिंह की कनाडा के आम चुनाव में करारी हार हुई है। कनाडा के खालिस्तान समर्थक नेता की इस हार ने अलगाववादी एजेंडे को भी करारा झटका दिया है। सोमवार को हार स्वीकारते हुए जगमीत सिंह ने सांसदी से इस्तीफा भी दे दिया। यही नहीं हालत यह रही है कि उनकी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी को भी करारी शिकस्त मिली है और इसके चलते उसका राष्ट्रीय दल का दर्जा भी छिन सकता है। किसी भी दल का राष्ट्रीय दर्जा बरकरार रखने के लिए कम से कम 12 सीटें जीतना जरूरी है, जिसमें एनडीपी को सफलता नहीं मिल पाई। जगमीत सिंह बीते कई चुनावों से खुद को किंगमेकर के तौर पर देखते थे, लेकिन इस बार वह हर तरह से कमजोर हुए हैं। एक तरफ जगमीत सिंह ने अपनी ही सीट गंवा दी तो वहीं पार्टी का भी बुरा हाल रहा। ब्रिटिश कोलंब...