पीलीभीत, मार्च 4 -- विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी की गई। कई माह तक आइलेट्स संचालक टाल-मटोल करते रहे। रुपए वापस मांगने पर तमंचा और चाकू दिखाकर धमकाया। शिकायत के बावजूद पुलिस ने पीड़ित की फरियाद नहीं सुनी। कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा निवासी सरवन सिंह ने बताया क्षेत्र के गांव भैरो कला रायपुर निवासी गुरशरन सिंह, गुरवीस सिंह और निकट बरसानी मंदिर दशमेश कॉलोनी गुरुद्वारा के पास गली नंबर 2 पठानकोट निवासी कुलविंदर सिंह विदेश भेजने के नाम पर फर्म चलाते हैं। तीनों टिकट पर वीजा बनाकर कनाडा में नौकरी लगवाते हैं। संपर्क करने के बाद आरोपियों ने कनाडा भेजने की जिम्मेदारी ली। झांसे में आकर युवक ने 13 लाख ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और 19 लाख रुपए नगद दे दिए। कई दिन तक आरोपी टाल-मटो...