गुरुग्राम, मार्च 23 -- कनाडा के नागरिकों को तकनीकी सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात भंडाफोड़ किया। कॉल सेंटर में काम करने वाले दो युवतियों समेत 13 लोगों को मौके गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक यह कॉल सेंटर बीते एक महीने से सुशांतलोक फेज-तीन के बी-ब्लॉक में चल रहा था। पुलिस ने कॉल सेंटर से 12 लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना दक्षिण में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर थाना दक्षिण टीम को फर्जी कॉल सेंटर चलने की जानकारी मिली थी। इस पर टीम को तैयार किया गया। टीम ने सुशांतलोक फेज-तीन के बी-ब्लॉक के मकान में छापेमारी की। रात में लैपटॉप पर और डायलर के जरिए वह कनाडा के लोगों से बातचीत कर रहे थे। टीम...