नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारत से हजारों मील दूर आपको काशी के घाटों का अद्भुत नजारा देखने को मिल जाए, तो आप भी इसे मिस नहीं करना चाहेंगे। हाल ही में कनाडा में रह रहे भारतीयों ने बनारस और ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को रीक्रिएट करने कोशिश की। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तरफ कुछ लोग इसे घर से दूर परम्पराओं को जीवित रखने की अच्छी कोशिश बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लेकर नाखुश भी दिखे। जानकारी के मुताबिक भारतीय मूल के लोगों ने कनाडा के मिसिसॉगा के एरिंडेल पार्क में क्रेडिट नदी के तट पर गंगा आरती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस आरती के लिए दर्जनों लोग यहां जुटे थे और पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना और आरती की गई। वीडियो में लोगों को एक सुर में गंगा आरती गाते सुना जा सकता है, जिसे सुनक...