नई दिल्ली, जनवरी 14 -- पंजाबी सिंगर करन औजला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सिंगर अपने गाने तौबा-तौबा के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब एक अमेरिका- कनाडा बेस्ड आर्टिस्ट ने करन औजला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पलक औजला को धोखा देते हुए उनके साथ अफेयर रखा था। साथ ही अपने शादीशुदा होने की बात भी छुपाए रखी। Msgorimusic नाम से इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की गई है। ये अकाउंट ट्विन रैप डुओ Nyx & Nym का हिस्सा हैं।आर्टिस्ट ने कहा करन औजला ने नहीं बताई शादीशुदा होने की बात रेडिट पर आर्टिस्ट के स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्टेटमेंट में आर्टिस्ट ने कहा कि है कि वो करन औजला के साथ एक प्राइवेट रिलेशनशिप में थी। उसे सिंगर के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं दी गई थी। आर्टिस्ट ने ये भी कहा...