मेरठ, नवम्बर 25 -- एक युवक से तीन महिलाओं व तीन युवकों ने कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये ठग लिए। वीजा नहीं मिलने पर जब युवक ने रुपये वापस मांगे तो उसे चार चेक थमा दिए। वह बाउंस हो गए। युवक ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज कर हत्या की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर रेलवे रोड थाने में तीन महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। हंस विला देवपुरी निवासी पीड़ित पंकज चुग ने बताया कि उसकी जान पहचान दशमेश नगर निवासी चरणप्रीत सिंह से है। नवंबर 2023 को चरणप्रीत ने उससे कहा कि उसकी मामा की लड़की रमनीक कौर उर्फ महक कनाडा में रहती है। वह वर्क वीजा दिलाने का काम करती है। वह उससे कहकर उसे वर्क परमिट दिला देगा। उसने रमनीक कौर से उसकी फोन पर बात कराई। इसके बाद उसने अमृतसर निवासी मामा सुखदेव सिंह, मामी ...