लखनऊ, जुलाई 21 -- विदेशों से नेटवर्क के कई और साक्ष्य मिले लखनऊ, विशेष संवाददाता आगरा में धर्मांतरण के आरोप में पकड़े गए गिरोह की मुख्य सदस्य आयशा की कनाडा व अमेरिका से बात होती थी। इनके आका व्हाटसएप कॉल पर सम्पर्क में रहते थे। आयशा को ही विदेशों से आने वाली रकम का पता होता था। वह ही बताती थी कि किसके खाते में कितनी रकम भेजी जाएगी। खुफिया एजेन्सियों की पूछताछ में यह बात सामने आई है। एजेन्सी भी आगरा पुलिस के साथ रिमाण्ड पर लिए गए इन आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इनमें आयशा के अलावा ओसामा से सबसे ज्यादा पूछताछ की जा रही है। इन दोनों को छह राज्यों में चल रहे धर्मांतरण के रैकेट की पूरी जानकारी है। सूत्रों का दावा है कि आयशा दिल्ली में रहने वाले गिरोह में अहम भूमिका निभाने वाले सदस्यों के सम्पर्क में रहती थी। आयशा व ओसामा कई बार साथ-साथ दिल्ली...