नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। 23 दिसंबर को कनाडा स्थित वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से वियना होते हुए दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई-186 के एक पायलट को शराब के शक में उड़ान से अंतिम समय पर हटा दिया गया। कनाडाई अधिकारियों ने ब्रीथ एनालाइजर (बीए) टेस्ट किया, जिसमें पायलट फेल हो गया। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर में एक स्टाफर ने पायलट को देखा, जिसकी जानकारी कनाडाई अधिकारियों को दी गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से पायलट की पहचान की गई और उसे उड़ान से पहले पकड़ लिया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तत्काल वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था की गई। इसके चलते विमान ने तय समय से करीब दो घंटे की देरी से उड़ान भरी। सूत्रों के अनुसार, पायलट को कुछ दिन...