रुद्रपुर, मार्च 5 -- खटीमा, संवाददाता। कनाडा के एनआरआई ने 21 निर्धन कन्याओं का कन्यादान कर घर गृहस्थी का सामान देकर सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। वहीं यूपी उत्तराखंड के छह गरीब छात्रों को गोद लिया। करीब तीन लाख साठ हजार स्कूल फीस जमा कर निजी स्कूल में दाखिला दिलाया। मंगलवार को जादोपुर स्थित गुरुद्वारा हर गोविंद सिंह साहिब में कनाडा के एनआरआई संदीप सिंह ग्रेवाल ने पहुंचकर 21 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। नवदंपति को दहेज में वाशिंग मशीन, फ्रीज, टीवी, बक्से, ड्रेसिंग टेबल, बेड, कुर्सियां, टेबल, अलमारी, रजाई गद्दे कपड़े सहित घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। गुरुद्वारा ग्रंथि दिलबाग सिंह सिंह व एनआरआई संदीप सिंह ग्रेवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों का सिख परम्परा के अनुसार विवाह संपन्न कराया। सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ...