सोनभद्र, अगस्त 3 -- सोनभद्र/डाला, हिन्दुस्तान टीम। चोपन ब्लाक के अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर बह रही कनहर नदी में पानी छोडे़ जाने का कोई एलर्ट जारी नहीं होता है और न ही कोई एलार्म ही लगाया गया है। ऐसे में अचानक पानी बढ़ जाने से बहाव तेज हो जाता है और सैलानियों के बहने का खतरा बढ़ जाता है। बावजूद इसके अबाड़ी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। न गोताखोर रहते हैं और न ही पुलिस। चोपन ब्लाक के अबाड़ी में जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित पिकनिक स्पाट का मनोरम दृश्य बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लाता है। यहां कल-कल बहती कनहर नदी इतनी छिछली है कि घुटने भर पानी हमेशा बहता रहता है। बारिश के दिनों में यह कब विकराल रूप ले ले इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाती। पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों को एलर्ट करने के लिए कोई एलार्म की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे वे तत्काल सु...