सोनभद्र, नवम्बर 14 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। कनहर सिंचाई परियोजना का शुक्रवार को नाबार्ड की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सीजीएम पंकज कुमार ने विभिन्न निर्माण कार्यों को मैप के माध्यम से समझा और भविष्य में निर्माण उपरांत क्षेत्र के किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में अभियंताओं से जानकारी ली। मुख्य अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि परियोजना निर्माण से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में कृषि के लिए सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है यहां के किसान वर्षा पर आधारित कृषि करते हैं। निरीक्षण उपरांत फील्ड हॉस्टल पर अभियंताओं के साथ नाबार्ड की टीम ने बैठक कर समीक्षा करते हुए बताया कि 250 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। धन आवंटित होने के बाद नगर,उप शा...