सोनभद्र, अगस्त 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। बहुउद्देशीय कनहर परियोजना से विस्थापित गांव सुंदरी, भिसुर, कोरची को किसी अन्य गांव में न जोड़े जाने की मांग विस्थापितों की तरफ से किया गया है। इन विस्थापित गांवों को जिंदा व स्वतंत्र रखने के लिए विस्थापित नेताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में दुद्धी तहसील आए जिलाधिकारी बीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से फणीश्वर जायसवाल, सत्यदेव, शिवप्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि डूब क्षेत्र के बभनी ब्लॉक के गांव भिसुर, सुंदरी, कोरची का सर्वे एसडीएम और तहसीलदार दुद्धी की तरफ से कराया जा रहा है। इन गांवों को बगल में दुद्धी ब्लॉक के अमवार व नगवां में विलय किया जाएगा, यह प्रक्रिया गलत है। इन तीनों गांव के सभी विस्थापितों का कहना है कि जिस तरह से आज तक ये गांव स्वतंत्र है, उसे आगे भी यथावत रहने दिया जा...