सोनभद्र, जुलाई 16 -- दुद्धी/महुली। हिसं झारखंड और छत्तीसगढ़ के साथ ही क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से कनहर बांध के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बुधवार की दोपहर में बांध का जलस्तर बढ़कर 256.700 मीटर पहुंच गया। इस पर कनहर परियोजना प्रबंधन को एक-एक करके चार गेट खोले गए। बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए बुधवार को कुल चार गेट खोले गए। इससे पहले मंगलवार तक चार गेट खोले गए थे। अब तक कनहर बांध के आठ गेट खोले जा चुके हैं। बांध से 3200.97 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। कनहर परियोजना के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कनहर बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आठ गेट खोले गए हैं। शाम को पांच बजे बांध का जलस्तर 255.900 मीटर दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश की वजह से कनहर नदी उफान पर है। इससे आस-...