गढ़वा, नवम्बर 11 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। सोमवार देर शाम तक टास्क फोर्स की टीम ने कनहर नदी स्थित बालचौरा पहुंचकर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। टीम में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, जिला खान निरीक्षक चंदन कुमार रविदास, डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, सीओ विमल कुमार सिंह व थाना प्रभारी जनार्दन राउत शामिल थे। मालूम हो कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तरीके से बालू उत्खनन हो रहा है। उसकी शिकायत मिलने पर टीम ने जांच की। शिकायत के आलोक में टीम ने जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उत्खनन स्थल का मुआयना किया। मौके पर मिले सबूतों के आधार पर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं टीम ने लगभग 40 से 50 ट्रैक्टर बालू भी जब्त किया। अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। टीम ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्...