गढ़वा, जुलाई 27 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित कनहर नदी का जलस्तर कम हो गया है। क्षेत्र में पिछले करीब 24 घंटे से बारिश नहीं होने और नदी का जलस्तर घटने से तटीय क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय गांवों के लोग अपना-अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में चले गए थे। जलस्तर कम होने से उक्त लोग अपने-अपने घर लौटने लगे हैं। खेतों में जमा पानी भी तेजी से कम हो रहा है। मालूम हो कि झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा को बांटने वाली कनहर नदी शनिवार को उफान पर थी। बारिश बंद होने से धीरे-धीरे जलस्तर कम हो गया। बाढ़ का पानी से डूबे खेत और घरों की ओर आकर किसान जायजा लेते दिखे। बाढ़ के मलबे के कारण खेत कीचड़ से भर गए हैं। धान के फसल को तटीय इलाकों में नुकसान हुआ है। खेतों में रो...