नैनीताल, जुलाई 21 -- गरमपानी, संवाददाता। गरमपानी-खैरना-रानीखेत रोड पर भुजान स्थित कनवाड़ी की पहाड़ी से रविवार देर रात भारी बारिश के कारण अचानक बड़े-बड़े बोल्डर और पत्थर सड़क पर गिरने लगे, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में ही प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे पत्थरों को हटाकर यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया। सोमवार सुबह फिर से पत्थर गिरने के कारण मार्ग पर दोपहर तक सिर्फ एक तरफा यातायात ही संभव हो पाया। स्थानीय वाहन चालकों का कहना है कि कनवाड़ी की पहाड़ी अब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है। पहाड़ी के पास एक बड़ा बोल्डर दरारों से घिरा हुआ है। उसके गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। वाहन चालक कुबेर सिंह और संजय सिंह ने विभागीय अधिकारियों से जल्द बोल्डरों को ह...