जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। कनवाई चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या में 5 महीने से फरार आरोपी परिजनों को धमकी दे रहे हैं। सोमवार को परिजन यह शिकायत लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है। बताया जाता है कि गोविंदपुर के गदरा में पड़ोसियों ने 17 मार्च को कनवाई चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की द्वारा पीट- पीट कर हत्या की थी। मामले के पांच आरोपियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकती है। पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी मृतक के परिजनों को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। बताया जाता है कि हत्या मामले में पुलिस ने पहले जो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा है अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...