गुमला, जुलाई 4 -- भरनो। करंज थाना क्षेत्र के कनरवां गांव में गुरुवार को थाना प्रभारी आशीष केशरी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने डाइन-बिसाही प्रथा, मानव तस्करी, साइबर अपराध, नशापान, सड़क सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और अफीम की खेती जैसे गंभीर विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रभारी ने अफवाहों से दूर रहने और समाज को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की अपील की।इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी सेवा डायल 112 की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव के पहान-पुजार, वार्ड सदस्य, पुलिसकर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...