गिरडीह, मार्च 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव स्थित शिवम होटल में शुक्रवार देर रात एक युवक पिस्टल लेकर घुस गया और संचालक के साले की कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर रंगदारी के रूप में 6500 रुपये वसूल लिये। हालांकि इस बीच ग्राहकों एवं अन्य लोगों की मदद से होटल के संचालक ने युवक को पकड़कर उसका पिस्टल छिन लिया और बाद में सूचना पर पहुंची नगर पुलिस को युवक को पिस्टल समेत सुपुर्द कर दिया। इस मामले में नगर थाना में होटल संचालक नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी गौतम कुमार भदानी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी के बाद नगर पुलिस ने पिस्टल के साथ पकड़े गये नगर थाना क्षेत्र के न्यू चूड़ी मोहल्ला निवासी जबाज उर्फ राहुल कुरैशी को शनिवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज...