नई दिल्ली, जून 17 -- दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके में रविवार की सुबह करीब 5 बजे एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया। कुतब इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास शहीद जीत सिंह मार्ग पर तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक टाटा हैरियर SUV को हाईजैक कर लिया।ड्राइवर को बनाया बंधक पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर सागर अपनी मालिक की SUV में एक रेस्तरां के बाहर इंतजार कर रहा था। तभी तीन लोग गाड़ी के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे। एक बदमाश ने पिस्तौल तानकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और सागर को पीछे की सीट पर धकेल दिया।लूटपाट और धमकी बदमाशों ने न सिर्फ गाड़ी लूटी, बल्कि सागर के साथ मारपीट भी की। उन्होंने उसका मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। करीब एक घंटे तक सागर को गाड़ी में बंधक बनाकर रखा गया, फिर उसे असोला रोड पर उतारकर बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। सागर ने तुर...