कौशाम्बी, अगस्त 13 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम निवासी अजय कुमार पुत्र वीरेंद्र बहादुर पेशे से अधिवक्ता हैं। वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि चार अगस्त की शाम वह कड़ा धाम चौराहा स्थित अपने कार्यालय में अधीनस्थों के साथ बैठकर अगले दिवस के न्यायिक कार्य की तैयारी कर रहे थे। तभी अज्ञात नम्बर से फोन आया और कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। जानकारी जुटाने पर पता चला कि प्रयागराज के सुलेम सराय निवासी सूर्य प्रकाश शर्मा व उसके साथी रोहित सिंह निवासी कोर्रों कनक थाना ललौली जिला फतेहपुर ने फोन किया था। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद सात अगस्त की सुबह घर से कोर्ट जाते वक्त घर के समीप विपक्षी रोहित सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रोक लिया और कनपटी पर तमंचा सटाते हुए धमकी दी। कहा कि सूर्य प्रकाश या उसके ससु...