प्रयागराज, अप्रैल 28 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में कनपटी पर तमंचा सटाकर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने तीन नामजद समेत दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एयरपोर्ट के कटहुला निवासी अशोक कुमार पाल की तहरीर के अनुसार, वह 22 अप्रैल को बाइक से पुराने भट्ठे के पास पहुंचा था। तभी अजय पाल उर्फa नन्हा पाल, चंद्रशेखर पाल व प्रमोद पाल समेत दो अज्ञात व्यक्ति पहले से ही वहां मौजूद थे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि आठ अप्रैल को दस लाख रुपये रंगदारी मांगी थी, लेकिन अभी तक नहीं दिए। वहीं अजय पाल ने तमंचा कनपटी पर सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए अगवा करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...