उन्नाव, दिसम्बर 11 -- अचलगंज। अचलगंज थाना क्षेत्र के मन्ना खेड़ा गांव में 50 वर्षीय महिला की हत्या धारदार हथियार से नहीं, बल्कि कनपटी पर सटाकर चलाई गई गोली से होने की पुष्टि ने पूरे इलाके को हिला दिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम परिजन शव घर ले गए। बलाई घाट पर अंतिम संस्कार किया। बुधवार सुबह मन्ना खेड़ा निवासी रामखेलावन की पत्नी नगीना (50) का खून से लथपथ शव उनके घर के अंदर मिला था। घटना के समय पति रामखेलावन हरदोई के मल्लावां में रिश्तेदार की तेरहवीं में गए हुए थे। शुरुआती हालात देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है, क्योंकि मृतका का चेहरा खून से सना था। पास ही टूटी चूड़ियां भी बिखरी पड़ी मिलीं, जोकि संघर्ष की ओर संकेत कर रही थीं। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी बदल दी। रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला की ब...