हरिद्वार, जनवरी 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। पत्नी के छोड़कर चले जाने से नाराज पति ने शादी कराने वाली बिचौलिया महिला की मासूम बेटी का अपहरण कर लिया। हकरत में आई कनखल पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर मासूम को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता पति को दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गुरुवार को कनखल थाने पहुंची एक महिला ने सूचना दी कि उसकी तीन वर्षीय बेटी को उसका परिचित बब्बू अपने साथ चीज दिलाने की बात कहकर ले गया था लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। उसने उसके मोबाइल फोन पर भी संपर्क करना चाहा लेकिन फोन बंद मिला। मासूम से जुड़ा मामला होने पर पुलिस हरकत में आ गई। कनखल पुलिस ने सीआईयू की मदद ली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...