हरिद्वार, मई 9 -- कनखल की रविदास बस्ती में शुक्रवार सुबह नलों से सीवर युक्त गंदा पानी आने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीने के पानी में बदबू और गंदगी आने के कारण लोगों में आक्रोश भी देखा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि यह समस्या नई नहीं है बल्कि वर्षों से वो इस समस्या से जूझ रहे हैं। गंदे पानी की वजह से गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। उनके द्वारा कई बार अधिकारियों को शिकायतें दी गईं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं लेकिन समाधान नहीं होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...