हरिद्वार, नवम्बर 19 -- सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 12 नवंबर की रात जमालपुर कलां निवासी सचिन कश्यप पर फुटबॉल ग्राउंड के पास जानलेवा हमला किया गया था। घायल युवक की जांघ में गोली लगी थी और महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में उसका इलाज चल रहा है। मामले में सचिन के भाई आकाश की तहरीर पर केस दर्ज कर 13 नवंबर को दो आरोपी-भरत उर्फ अर्जुन और रितिक-को जेल भेज दिया गया था। पुलिस टीम ने 18 नवंबर को बैरागी कैंप इलाके में दबिश देकर आकाश उर्फ तांत्रिक निवासी रामदासवाली मंडावली (बिजनौर), डिकेंद्र उर्फ डीके और कामेंद्र सिंह निवासी लालपुर सौजीमल नागल सौती (बिजनौर) को पकड़ लिया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से मिले असलहों और इस्तेमाल की गई कार को भी सीज कर दिया है। सीओ ने बताया कि आकाश उर्फ तांत्रिक और डिकेंद्र 26 अगस्त को गुरुकुल कांगड़ी विवि के अमन...