हरिद्वार, जून 21 -- कनखल क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी से हड़कंप मच गया। हार्डवेयर कारोबारी के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात ले गए। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। ऋषभ अपार्टमेंट, पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी कनखल निवासी कृष्ण नारायण सिंह का कनखल में हार्डवेयर का कारोबार है। शुक्रवार को वह पत्नी के साथ बाहर गए थे। इस दौरान उनका बड़ा बेटा दुकान पर और छोटा बेटा भी घर पर ताला लगाकर दुकान में चला गया। कुछ देर बाद जब बड़ा बेटा घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। फ्लैट के भीतर का नजारा देख सभी हैरान रह गए। कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से नकदी व जेवरात गायब मिले। कृष्ण नारायण सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोरों न...