हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने शनिवार को कनखल क्षेत्र में बिजली की कटौती की। मरम्मत काम के लिए विद्युत उपसंस्थान कनखल द्वितीय को बंद किया गया था। दिन में चार घंटे की बिजली कटौती से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गई। इस दौरान लोगों के जरूरी काम अधूरे रहे। शनिवार को ऊर्जा निगम ने उपसंस्थान कनखल द्वितीय और पोषित फीडर गंगा प्रदूषण क्षेत्र में विद्युत तारों को बदलने का काम किया। मरम्मत काम के लिए सुबह 10 बजे बिजली की सप्लाई बंद की गई। काम पूरा होने के बाद दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...