हरिद्वार, नवम्बर 13 -- कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मारी थी। गोली जांघ में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने घायल को देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर कनखल पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जमालपुर कलां निवासी सचिन कश्यप बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे फुटबॉल ग्राउंड के पास किसी काम से गया था। इसी दौरान वहां पांच-छह युवक और एक युवती भी पहुंची। बताया गया कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पीछे खड़े एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...