हरिद्वार, अगस्त 7 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने गुरुवार को कहा कि छात्रों और अभिभावकों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचना जरूरी है। साथ ही, बुरी मनोवृत्ति के लोगों से बच्चों को बचाया जा सकता है। उन्होंने पोक्सो कानून तथा उसके प्राविधानों की जानकारी भी दी। उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त के निर्देश पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल कनखल में नागरिक अधिकार और बाल सुरक्षा विषय पर गोष्ठी में यह बाते कहीं। अतिथि डिप्टी लीगल एंड डिफेन्स कॉउंसेल डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने शिक्षा और शिक्षकों से जुड़े अधिकारों की जानकारी दी। पूर्व सभासद दिनेश जोशी ने गुड टच बैड टच जैसी बातें बताई। बताया कि बच्चों के सामने माता-पिता का व्यवहार कैसा होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...