हरिद्वार, जून 23 -- राजा गार्डन में चार लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी के मौके पर आने पर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जगजीतपुर निवासी प्रशांत चौधरी ने कनखल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर वह घर के बाहर खड़ा था। तभी ब्रिजपाल निवासी राजा गार्डन, राहुल चौहान निवासी फूलगढ़ पथरी और उनके दो अन्य साथियों ने हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...