हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मकान के बाहर खड़ी कार हटाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक हाथापाई में बदल गई। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सहारनपुर में कार्यरत अधिकारी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर में चोट आने पर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजा गार्डन, जगजीतपुर निवासी ज्योति मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति मयंक मिश्रा 26 सितंबर को सहारनपुर जाने की तैयारी कर रहे थे। गाड़ी निकालने के दौरान सामने पड़ोसी संगीता देवी की कार होने के कारण दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। मयंक के बेटे सारंग ने पड़ोसी के घर की घंटी बजाकर वाहन हटाने का अनुरोध किया। आरोप है क...