हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल के भैरव मंदिर कॉलोनी में दो पक्षों के मामूली बात को लेकर विवाद हो गया है। पुलिस ने मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अक्षय शर्मा ने शिकायत देकर बताया कि बहन की शादी गाजियाबाद हुई है। बताया कि बहन गाजियाबाद से बेटे के साथ कनखल में छुट्टियां बिताने आई है। आरोप है कि वह बाजार घुमने के लिए जा रहे थे। तभी पड़ोसी दीपेश गर्ग की पुत्री ने उसकी बहन पर टिप्पणी की। जब बहन ने पूछा तो उसने उल्टा-सीधा जवाब दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...