हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में गुरुवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिहायशी फ्लैट से अचानक धुआं और आग की लपटें उठती देख कॉलोनीवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की भयावहता देख आसपास के लोगों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। कनखल क्षेत्र की एक कॉलोनी के टी-1 ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से अचानक धुआं निकलता देख स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद मायापुर फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर रवाना हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...