हरिद्वार, सितम्बर 30 -- कनखल क्षेत्र में सोमवार देररात 18 वर्षीय सुमित चौधरी उर्फ पंछी की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि सुमित अपने तीन दोस्तों के साथ पार्क में अवैध हथियार से खेल रहा था। इसी दौरान गोली चल गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी युवक उसे बाइक से भूमानंद अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल और अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में दो नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के भाई पुनीत चौधरी ने शिकायत में आरोप लगाया कि सावन, कृष्णा और अन्य युवक इस घटना में शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...