हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सवा किलो अवैध चरस के साथ आरोपी को दबोच लिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो बैरागी कैम्प को जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से सवा किलो चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल उर्फ राजू, पुत्र राधे सिंह, निवासी भोवापुर, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कनखल पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...