हरिद्वार, जून 12 -- कनखल पुलिस ने 36.95 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाजार में स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। गुरुवार को पुलिस टीम की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान थाना कनखल क्षेत्र से आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 36.95 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। एसओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी तूनीनाथ उर्फ टोनी पुत्र सतपाल निवासी काली की ढाल सफेरा बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल सुनील चौहान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...