हरिद्वार, नवम्बर 14 -- कनखल थाना पुलिस ने फुटबॉल ग्राउंड के पास हुए गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम भारत और ऋतिक हैं। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मामली विवाद के बाद सचिन नाम के युवक को गोली मार दी और फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल सचिन का हायर सेंटर में अस्पताल चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सचिन और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। बीते बुधवार रात को फुटबॉल ग्राउंड के पास आरोपियों ने सचिन को घेर लिया था। पहले उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर सचिन के ऊपर फायर झोंक दिया। जांघ में गोली लगते ही सचिन लड़खड़ा कर गिर गया और बेहोश हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...