देहरादून, जनवरी 1 -- हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में नए साल गुरु गोबिंद के प्रकाश पर्व के साथ मनाया गया। इस दौरान सुखमनी साहिब पाठ और शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया गया। देर रात तक संगत का गुरुद्वारे में पहुंचना जारी रहा। संगत ने गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि नया वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। सभी गुरु घर पहुंचकर नाम वाणी से जुड़े। प्रभु के सिमरन से सभी कष्ट दूर होते हैं। देर रात तक चले कार्यक्रम में शब्द कीर्तन हजूरी जत्थे के रागी भाई संदीप सिंह और स्थानीय संगत में सरबजीत सिंह, वरिंदर सिंह, सरबजीत कौर ने कीर्तन सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...