हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- कनखल क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने रविवार को कनखल थाने के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अपराधों पर अंकुश नहीं लगा तो आंदोलन किया जाएगा। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हरिद्वार में लगातार लूट, हत्या और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं ने आमजन को भयभीत कर दिया है। और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि लचर कानून व्यवस्था से महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूर...