हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- कनखल स्थित राज विहार कॉलोनी में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटककर आए हाथी ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हाथी कार को टक्कर मारता दिखाई दे रहा है। राकेश, विपिन और रोहित का कहना है कि राज विहार क्षेत्र में आए दिन हाथियों की आवाजाही से लोग दहशत में हैं। रात के समय हाथियों के आने-जाने से जान-माल का खतरा बना रहता है, लेकिन वन विभाग अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। स्थानीय लोगों ने वन प्रभाग और प्रशासन से हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...